
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्रीमती छोगीबाई पूनमचंदजी लखावत जैन आदर्श विद्या मंदिर चांदराई विद्यालय के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम
आदर्श विद्या मंदिर चांदराई विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
तखतगढ 16 मई;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर द्वारा संचालित श्रीमती छोगीबाई पूनमचंदजी लखावत जैन आदर्श विद्या मंदिर चांदराई में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय परिसर में शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष लकमाराम मारू, व्यवस्थापक सुरेश कुमावत, संस्था प्रधान चंपालाल राठौड़ ने कक्षा में अव्वल, शत प्रतिशत उपस्थिति, स्वच्छता, श्रेष्ठ अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण व सेवा कार्य, में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
गया।विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान प्रबंध समिति अध्यक्ष लकमाराम मारू ने कहा कि विद्यार्थी रटने की प्रवृत्ति नहीं डाले। विद्या मंदिर में केवल शिक्षण कार्य ही नहीं नैतिक गुणों का विकास भी किया जाता है। प्रबंध समिति व्यवस्थापक सुरेश कुमावत ने भैया बहनों को नियमित अध्ययन करते हुए अपने स्तर को उच्च करना बताया। आज की भौतिक चकाचौंध में हम लोग जी रहे हैं उसके ऊपर भी एक दुनिया है, वह शिक्षा है। भैया बहनों का विकास शिक्षक एवं अभिभावक के सामंजस्य से ही संभव है। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंपालाल राठौड़ ने विद्यालय के कार्यप्रणाली की जानकारी दी ओर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी धीरज त्रिवेदी, लक्ष्मी राव, तरुण जोशी, हनुमंत सिंह ,नीतू कंवर, कविता पटेल, एवं अभिभावक, भैया बहिन, मौजूद रहें ।





