PALI SIROHI ONLINE
रावणा अमृत सिंह रावणा राजपुत
जालोर कलेक्टर-एसपी एक्शन मेंः भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर अवैध ढाबे और सड़क किनारे पार्किंग पर सख्ती
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते सड़क हादसों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने बागोड़ा से सांगाना टोल प्लाजा तक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सड़क किनारे बने अवैध ढाबों और बीच सड़क पर खड़े वाहनों को हादसों की बड़ी वजह बताया। उन्होंने मौके पर ही इन ढाबों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि आगे ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि हाईवे पर अनधिकृत पार्किंग और ढाबों से न सिर्फ ट्रैफिक बाधित होता है बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में पड़ती है। उन्होंने सायला एसडीएम सूरजभान बिश्नोई और संबंधित थानाधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह और बागोड़ा पुलिस टीम मौजूद रही।
प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि एक्सप्रेस-वे को सुरक्षित और अवरोधमुक्त बनाने के लिए अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।

