PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति के सामने न्यू बस स्टैंड (भेड़ीमैक) पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों से जमीन को मुक्त कराया।
दरअसल, जालोर के भेडीमैक में पिछले कई सालों से अस्थाई तौर पर वेंडर्स ने अतिक्रमण कर रखा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर परिषद व पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
कोतवाली के एएसआई दानाराम ने बताया- व्यापारियों ने कई बार शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि अतिक्रमण कर बैठे लोग यहां शराब पीकर झगड़ते है और मारपीट करते है। इसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानों के आगे से सामान चोरी होने की शिकायतें भी मिली है। इसके बाद जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव व नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर के निर्देश पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया।
इस दौरान नगर परिषद सफाई कर्मी रविन्द्र सहित टीम, कोतवाली से एएसआई दानाराम, छतुराराम सहित पुलिस जाब्ता व व्यापारी हितेश प्रजापत, लालाराम, रमेश सुन्देशा व नरेश घांची सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।