PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के नए बस स्टैंड पर देर रात अचानक तीन कैबिन में आग लग गई। इससे तीन कैबिन में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर बिग्रेड टीम के इंचार्ज द्वारका प्रसाद ने बताया- जालोर के रोडवेज बस स्टैंड के पास लगे पोकाराम माली के सब्जियां व फ्रूट के दो कैबिन और रसिद खान के कपड़ों पर प्रेस करने के कैबिन में देर रात करीब 12 बजे के आसपास अचानक आग लग गई।
आग की लपटें उठता देख कर आसपास के लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया। साथ ही कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर 15 मिनट में फायर बिग्रेड की टीम स्टाफ सुरेश, भरत और राजेन्द्र मौके पर पहुंचे। करीब 20 से 25 मिनट में आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक पोकाराम के कैबिन में रखे फुट व सब्जियां और रसीद खान के कैबिन में रखे प्रेस के लिए कपड़े जलकर राख हो चुके थे। आसपास के व्यापारियों ने बताया कि कैबिन पर नये शेड लगाने के लिए देर शाम वैल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। इससे देर रात आग लगने की संभावना हो सकती है।

