PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बिशनगढ थाना क्षेत्र ओडवाड़ा गांव के पास एक बाइक की टक्कर से गुजरात निवासी एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।
थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया- गुजरात के बनासकाटा जिले के मालगढ निवासी भावेश कुमार सांखला ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बाड़मेर जिले के समदड़ी स्थित गोदाकावाड़ा शती माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान 6 दिन की पैदल यात्रा कर रविवार की शाम को जालोर मुख्यालय पहुंचे, जहां बैद्यनाथ महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को सुबह जल्दी रवाना होकर करीब 60 यात्री पैदल रवाना होकर बिशनगढ, नरसाणा होकर ओडवाड़ा पहुंचे थे।
इसी दौरान पीछे नरसाणा की ओर से तेज गति से एक बाइक चालक ने संघ में चल रहे भरत भाई पुत्र गणपत भाई सांखला को टक्कर मार दी। हादसे में भरत भाई गंभीर घायल हो गया। जिसे मौजूद अन्य साथियों ने निजी वाहन से जालोर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दी।