PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में भेड़ों में फैल रही ब्लू टंग वायरल बिमारी को लेकर जालोर राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ आनंद सेजरा जालोर जिले का दौरा कर जायजा लिया और अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ सेजरा ने सुबह जालोर जिले के आहोर क्षेत्र में भाद्राजून व भवराणी गांव का दौर कर भेड़ों में फैल रही बीमारियों के बारे में पशु पालकों को लेकर जानकारी ली।
ब्लू टंग बीमारी को लेकर निर्देशित किया
जिसके बाद अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जोधपुर रेंज के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मनमोहन नागौरी ने जिले की समीक्षा बैठक के बाद जिले के विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सेजरा ने वायरल ब्लू टंग बीमारी की रोकथाम लिए जिला स्तर पर चिकित्सा दल का गठन कर संक्रमित मवेशियों का उपचार एवं अन्य क्वारैंटाइन सुनियोजित तरीके से उपचार लिए के लिए निर्देशित किया।
संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधर सिंह सोढ़ा ने ब्लू टंग बीमारी के रोकथाम लिए निदेशक पशुपालन विभाग को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि जालोर जिला लम्पी बीमारी मुक्त कर मंगला बीमा योजना सहित एएमएस में राज्य में श्रेष्ठ रहा है।बैठक में जिले के पशुपालन विभाग सामला बी.वी.एस.ओ डां. संजय माली, सांचोर के उपनिदेशक डा. जगदीश विश्नोई, चितलवाना से डां पूनमाराम, रानीवाड़ा से डा. महेश शिंदे जसवंतपुरा से उपनिदेशक डॉ. रामाभाई पटेल, आहोर से डॉ. जे.पी शर्मा डा. जितेन्द्र शर्मा, राणाराम मेंगलवा, वरिष्ठ पशुधन प्रसार अधिकारी महावीर सिंह, जसवंत राज महेश माली, टीकम सिंह रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन पशुपालन विभाग सायला के रविन्द्र सिंह राणावत ने किया।
समीक्षात्मक बैठक के पश्चात निदेशक द्वारा आहोर क्षेत्र के पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खारा का निरीक्षण किया गया।
