PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में भाद्राजून थाना इलाके के कवला गांव मंगलवार की देर शाम को तालाब में कार समेत एक युवक के डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार व शव को बाहर निकाला और आहोर थाने की मॉच्र्युरी में रखवाया।
भाद्राजून थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि कवला गांव निवासी डूगाराम (40) पुत्र भोमाराम करीब 10-15 दिन से बीमार चल रहा था। मंगलवार की दोपहर को घर से डॉक्टर के पास चेक कराने का बोल कर बोलेरो कार लेकर निकला था। इसके बाद कवला गांव में तालाब पर गले का गमचा, शॉल व चप्पल रखे, फिर कार में बैठ कर कार को तालाब में ऊतार दिया। 5 बजे कुछ ग्रामीण तालाब पर कुछ पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गए तो तालाब के पानी में कार को डूबा हुआ देखा तो अन्य ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी।
कालका माता मंदिर में पुजारी था
सूचना पर पहुंचे भाद्राजून थानाधिकारी लालाराम समेत पुलिस जाब्ता ने कार को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके शव को आहोर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखावाया। पुलिस ने बताया कि युवक डूगाराम गांव में स्थित एक कालका माता के मंदिर में पुजारी था। वही रहता था।
