PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के भाद्राजून थाना क्षेत्र के नौरवा गांव में गुरुवार की देर रात एक साथ 3 सूने मकानों व महादेव मंदिर में चोरी की घटना हुई। चोर सीसीटीवी में चोरी करते हुए कैद हुए, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
भाद्राजून थानाधिकारी कमल किशोर ने बताया- नौरवा गांव में एक ही रात में एक साथ 3 सूने मकानों व महादेव मंदिर में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। जिसमें चोर मंदिर से चांदी का एक छत्र व अन्य आभूषण चोरी कर ले गए। नौरवा निवासी भैरूसिंह पुत्र भाकरसिंह, घेवरसिंह पुत्र रूपसिंह व लालसिंह पुत्र रूपसिंह के घरों के ताले तोडकर सामान बिखरा मिला।
उन्होंने बताय कि इन घरों में परिवार व्यापार को लेकर अन्य प्रदेश में रहते है। जिससे मकान से क्या क्या चोरी हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी है। चोरी की घटना को अंजाम देते समय गांव में लगे सीसीटीवी में 5 चोर कैद हुए है। मौका रिपोर्ट बनाकर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
नौरवा गांव के ग्रामीणों के अनुसार इस बार सर्दी के सीजन में अब तक 12 जगह चोरी की घटना हो चुकी है। लेकिन अभी तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। मामले में पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।