PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर सहित जिले भर में रात भर रुक-रुककर बारिश हुई। सुबह से बारिश का दौर थमा हुआ है। पिछले 24 घंटे में जालोर-आहोर में 6-6 इंच व भाद्राजून में 4 इंच से अधिक बारिश हुई। इससे भाद्राजून क्षेत्र में कई पहाड़ी झरने बह निकले।
प्रदेश सहित जवाई कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश व सेई बांध से लगातार आवक होने से मंगलवार सुबह 19.95 फीट तक जवाई का गेज दर्ज किया। मौसम विभाग ने आज भी हल्की से मध्यम व एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बता दें कि जालोर में पिछले 24 घंटों से कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। जिससे जालोर-सांचौर जिले में औसत 2 इंच से अधिक बारिश हुई है। शहर में पानी की निकासी नहीं होने से कई मुख्य रास्ते, सरकारी दफ्तर केंद्रीय बस स्टैंड व बीएसएनएल ऑफिस, पशु चिकित्सालय व पुलिस लाइन ग्राउंड सहित कई सरकारी स्कूलों के मैदान में पानी का भराव हो गया। वहीं सड़कों पर पानी भरा रहने से सड़कें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से आहोर उपखण्ड के नोरवा गांव के निवासी कपुराराम पुत्र पकाराम मेघवाल का मकान गिर गया। जिसके बाद भाद्राजून तहसीलदार लदाराम पंवार मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
भाद्राजून में बहने लगे झरने
जालोर सहित जिले भर में मूसलाधार बारिश के चलते भाद्राजून में 24 घंटो में 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की। देर शाम को भाद्राजून में स्थित मेवासा के नाले में पानी की आवक हुई तथा पहाड़ियों में पानी के झरने बहने लगे जिससे ग्रामीण वहां पहुंच कर नहाने का आनंद लेते नजर आए।
जवाई बांध में 19.95 फीट तक पानी की आवक
जवाई बांध कैचमेंट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश व जवाई के सहायक सेई बांध से पानी की लगातार जवाई बांध में आवक के चलते जवाई का गेज बढ़कर मंगलवार को सुबह 8 बजे 19.95 फीट दर्ज किया गया। जिससे जालोर जिले के किसानों में खुशी छाई हुई है।
मौसम विभाग ने आज भी दी बारिश की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञ आंनद कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 5 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई थी। जिसके प्रभाव से जालोर-सांचौर जिले में औसत 2 इंच से अधिक बारिश हुई है तथा 6 अगस्त को भी दिन भर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना तथा एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।