PALI SIROHI ONLINE
जालोर_जालोर जिले में कई हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही। लेकिन शाम करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक 25 मिनट तेज बारिश हुई। जिससे 6 बजे तक जालोर 41 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग ने कल भी कई हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
बता दें जालोर में 4 व 8 अगस्त तक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया था। लेकिन पिछले 3 दिन से तेज धूप के चलते दिन के तापमान में 2 डिग्री बढ़ोतरी होकर 36 डिग्री तक पहुंच गया था। जिससे गर्मी तेज हो गई। लेकिन दोपहर बाद जालोर जिला मुख्यालय पर हुई 41 एमएम बारिश से फिर मौसम सुहाना हो गया।