PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के सबसे बड़े बांकली बांध के जल वितरण व उपयोगिता को 15 अक्टूबर को बैठक होगी। दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे करेंगे। इसमें सिंचाई के लिए जल वितरण को लेकर फैसला होगा।
जल संसाधन उपखंड जालोर के अधीनस्थ बांकली बांध से 2024-25 में रबी की फसल की सिंचाई के लिए पानी वितरण के लिए होने वाली बैठक बांकली बांध स्थल पर रखी गई है। इसमें किसान, जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष, सदस्य व कमांड एरिया से संबंधित गांवों के लोग उपस्थित रहेंगे।
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता रोहित जारवार ने बताया- बांकली बांध से जल वितरण करने पर 5382 हैक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध के लिए जिससे जालोर जिले की आहोर तहसील के बांकली, रेवड़ा कला, घाणा, बिजली, भोरड़ा, रामा, बाला ग्राम तथा पाली जिले की रोहिट तहसील के सिराणा ग्राम में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।