PALI SIROHI ONLINE
जालोर;शहर के रतनपुरा रोड पर अवैध बजरी खनन कर बिना नम्बर के ट्रैक्टर में भर कर परिवहन करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नम्बर के ट्रैक्टर को जब्त किया है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू की।
कोतवाली थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को रतनपुरा स्थित जवाई नदी में अवैध रूप से बजरी खनन कर बिना नम्बर टेक्ट्रर मय ट्रोली में भर परिवहन के लिए ले जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आंधी ट्रोली से भरे ट्रेक्टर को जब्त किया।
वहीं ट्रेक्टर चालक मौके से ट्रेक्टर को वही छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर चालक सुरेश कुमार पुत्र लकमाराम माली की तलाश शुरू की। कार्रवाई टीम में हेड कॉन्स्टेबल पोपटलाल, हिम्मताराम, कॉन्स्टेबल विजयकुमार व नेकीराम मौजूद रहे।