
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के भारत माला रोड़ पर निमार्णाधीन टोल के पास सड़क पर चल रहे वाहन सवारों को परेशान करने और एक सवार महिला के साथ मारपीट करने के मामले में 7 को गिरफ्तार किया है।
सड़क रोक कर राहगीरों से उलझ रहे थे
थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि भारतमाला रोड पर निर्माणाधीन टोल के पास वाहनों को भारतमाला पर सांचौर की ओर चलने और वाटेरा टोल की तरफ नहीं जाने की बात कह कर परेशान करने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाने से सांयकालीन गश्त अधिकारी हेड कांस्टेबल शिवजीत सिंह मय जाब्ता द्वारा मौके पर पहुंच कर चेक किया।
इस दौरान यहां चार-पांच व्यक्ति लोडर ट्रैक्टर लेकर भारतमाला के पास निर्माणाधीन टोल के पास सड़क पर चल रहे वाहनों को रुकवाकर वाटेरा टोल की तरफ सड़क पर चलने की बात को लेकर उलझ रहे थे।
वाटेरा टोल पर ले जाने के लिए उलझते थे
थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि वाटेरा टोल कर्मचारियों और अन्य को खड़े रहने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वाटेरा टोल पर कम वाहन आते हैं। ऐसे में ये लोग उन्हें अपने टोल पर लाने के लिए खड़े थे। ऐसे में, राहगीरों को परेशान करने के मामले में 5 को गिरफ्तार किया।
इनको किया गिरफ्तार
भीनमाल हाल वाटेरा टोल नाका माहेश्वरी कॉलोनी स्थित आशापुरा माता का मंदिर निवासी जोधाराम (35), झालावाड़ हाल वाटेरा टोल असनावर निवासी रामसिंह (21), रविन्द्र कुमार (21), विक्रम भील (21), छिनवाडा के चानावेटा क्षेत्र के निवासी तालिब कुरैशी (24) को गिरफ्तार किया।
एक अन्य कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक धर्माराम मय जाब्ता नया चैनपुरा से कपुराराम भील की पत्नी और बेटियों के साथ झगड़ा कर रहे चैनपुरा निवासी अशोक कुमार (21), डायाराम (23) पुत्र मोडाराम भील को गिरफ्तार किया गया।


