PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में बुधवार रात कुछ बदमाशों ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर का रॉड से सिर फोड़ दिया। घायल ड्राइवर को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज जारी है। ट्रैक्टर ड्राइवर सामतीपुरा रोड पर स्थित कुएं पर टैंकर भरने गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने उससे नए साल की पार्टी के लिए रुपए मांगे थे। मना करने पर वारदात को अंजाम दिया।
एसआई चतुराराम ने बताया- सामतीपुरा थाना इलाके के वेरा कोईटा गांव निवासी फुटरमल पुत्र बाबूलाल पर बुधवार रात 9 बजे कुछ लोगों ने हमला कर दिया। फुटरमल के भाई बंशीलाल ने मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया 1 जनवरी की रात करीब 9 बजे फुटरमल ट्रैकटर टैंकर से पानी लेने गया था।
नदी एरिया में पहले से घात लगाकर बैठे रणजीत और उसके साथियों ने ट्रैक्टर रोका और फुटरमल से नए साल की शराब पार्टी के लिए पैसे मांगे। फुटरमल ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए रणजीत ने रॉड से फुटरमल पर हमला किया। इससे उसके सिर और पैर में चोट आई।
फुटरमल के चिल्लाने पर वहां मौजूद हमीराराम देवासी ने बीच-बचाव किया। मारपीट के दौरान रणजीत और उसके साथियों ने फुटरमल से 5-6 हजार रुपए लूट लिए। परिजन ने फुटरमल को हॉस्पिटल पहुंचाया।
आरोपी रणजीत पुत्र छतराराम माली सामतीपुरा रोड पर पितालीवाला वेरा गांव का निवासी है।
पुलिस बोली- बजरी खनन-परिवहन को लेकर चल रहा विवाद
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल पोपटलाल ने बताया- रणजीत और फुटरमल के बीच कुछ दिन पहले बजरी खनन व परिवहन की शिकायत को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी की तलाश की जा रही है।