
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-कथावाचक अभय दास महाराज की सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कथावाचक के समर्थकों ने बुधवार देर रात थाने के बाहर धरना दिया था। इसके बाद हिंदू संगठनों की मांग पर पुलिस ने धर कर भर ऑपरेशन के तहत 2 को अरेस्ट किया।
थाने पर किया था प्रदर्शन
कथावाचक ने सोशल मीडिया पर मंदिर के पास मजार होने को लेकर बयान दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर आरोपियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
हिन्दू संगठनों के लोगों ने बुधवार करीब रात 10.30 बजे से रात 2 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया था, असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी की मांग की। कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपी शाहरुख (25) व शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया।



