PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर की कोतवाली थाना पुलिस ने 4 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गौडिजी गांव निवासी आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
कोतवाल जसवंत सिंह ने बताया- जालोर में बिशनगढ़ रोड पर गश्त के दौरान संदिग्ध लगने पर जालोर के गौडिजी क्षेत्र के सुबोध स्कूल वाली गली निवासी धर्मेश परमार (35) पुत्र हिम्मताराम माली को डिटेन किया था। उसकी तलाशी ली तो कब्जे से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
इसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई में थाना इंचार्ज जसवंत सिंह, एएसआई दानाराम, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, मेहराम, दिनेश कुमार व ओंकार मीणा रहे।
कोतवाल जसवंत सिंह ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर जिलेभर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकडट के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।