PALI SIROHI ONLINE
जालोर -जालोर के आहोर क्षेत्र में एक साथ 3 मंदिरों और 4 सूने मकानों के ताले टूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने प्रतिमाओं को भी खंडित कर दिया, जिसके कारण स्थानीय लोगों में रोष है।
आहोर थानाधिकारी रामप्रताप ने बताया- शुक्रवार को आहोर के सैदरिया बालोतान गांव में एक रात में चोरों ने 3 मंदिर सहित 7 जगह ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सैदरिया बालोतान गांव में स्थित जैन मंदिर से दान पात्र, महादेवजी मंदिर से चांदी का नाग, माताजी मंदिर से छोटा चांदी के नाग की चोरी कर ले गए। वहीं जैन मंदिर में चोरी की नीयत से मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को भी खंडित कर दिया।
इसके अलावा गांव में 4 सूने मकानो के ताले तोड़े। लेकिन मकान मालिक व्यापार को लेकर अन्य प्रदेश में रहने के कारण इन मकानों में से क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले में मकान मालिक के द्वारा रिपोर्ट मिलने पर सामान के बारे में सही स्थिति का पता लग सकेगा। चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार- सैदरिया गांव के गुडाबालोतान मागीलाल पुत्र धनाराम जैन, सुरेश पुत्र पुखराज जैन, गंगासिंह पुत्र पहाड़सिंह राजपूत व गोरवधनसिंह के घरों व 3 मंदिरों के ताले टूटे है।