PALI SIROHI ONLINE
आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत।जालोर पुलिस ने दुष्कर्म और जबरन गर्भपात के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा तथा वृताधिकारी श्री गौतम जैन की निगरानी में थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी रूपाराम पुत्र हराराम जाति चौधरी कलबी (उम्र 20 वर्ष), निवासी जेसावास, थाना बागौड़ा, जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना :
03 जनवरी 2025 को पीड़िता ने थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जबरन गर्भपात करवाया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की और पीड़िता के बयान को ध्यान में रखते हुए मेडिकल मुआयना भी कराया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 03, धारा 64 (2) (एम), 69, 88 बी.एन.एस.एस. 2023 के तहत जांच शुरू की गई थी।
गिरफ्तारी और अनुसंधान:
आरोपी रूपाराम को 04 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद पुलिस ने पूछताछ की और अनुसंधान जारी रखा। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम की कार्यवाही
पुलिस की इस सफलता में थानाधिकारी श्री जसवंत सिंह, कांस्टेबल श्री हनुमानराम (कानि. 685), कांस्टेबल श्री विजयकुमार (कानि. 943), और कांस्टेबल श्री राकेश कुमार (कानि. 289) शामिल थे।