PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाई नदी में अवैध रूप से बजरी का खनन और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 डंपर भी जब्त किया है।
कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि जालोर के बिशनगढ़ रोड पर 20 सितंबर को अवैध बजरी खनन की सूचना पर टीम कार्रवाई करने गई थी। इस दौरान कोतवाली थाने की टीम ने डंपर को रोकने का इशारा किया। इस पर डंपर के ड्राइवर ने पुलिस के जवान व पुलिस वाहन को कुचलने का प्रयास किया और सड़क किराने खड़े वाहन को टक्कर मारकर फरार हो गया। था।
जिसके बाद पुलिस ने अवैध खनन करते पाए जाने पर एक जेसीबी को मौके से जब्त किया था। अवैध बजरी खनन करने व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दोनों आरोपियों को जेसी
इसके बाद पुलिस ने बुधवार 29 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए 40 दिन बाद 2 आरोपी डंपर ड्राइवर शहर के गौडजी मंदिर के पीछे निवासी अनवर खान (26) पुत्र रहमत खान, जेसीबी ड्राइवर सलमान खान (23) पुत्र रहमत खान को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने डंपर को भी बरामद किया हैं। इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
यह था पूरा मामला
कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि 20 सितंबर को सुबह करीब 5 बजे कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल पोपटलाल समेत अन्य स्टाफ के द्वारा अवैध बजरी खनन को लेकर बिशनगढ़ रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान सीपी की भाखरी के पास जवाई नदी से जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था। वहां बजरी से डंपर में भरकर परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस ने बजरी लेकर आ रहे डंपर को रोकने की कोशिश की तो इब्राहिम खान के लिए डंपर चलाने वाले ड्राइवर अनवर खान पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। साथ ही पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से डंपर का पीछा किया पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से डंपर का पीछा किया। लेकिन डंपर ड्राइवर ने चलते हुए आधा डंपर साफाड़ा-केशवना रोड और आधा डंपर ग्रेनाइट क्षेत्र में सड़क पर ही खाली कर दिया। वहीं डंपर में बिजली का तार अटक जाने से बिजली के तार व खंभा भी टूट गया।
इसके बाद पुलिस ने नदी से एक जेसीबी को जब्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जेसीबी और डंपर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी
