
PALI SIROHI ONLINE
उपखंड सुमेरपुर के पास में ग्राम जाखोड़ा में गौ रक्षक गौ माता के लिए सेवा कर रहे हैं जिसमें 8-10 दिन से लगातार गौ माता के लिए एक टोली हरा चारा गौ माता के लिए हर रोज एक-एक टोली गायों को हरा चारा खिलाते हैं जिसमें गौ सेवक ने हरा चारा के भामाशाह केवाराम जी व्यापारी ( भवानी स्टील सुमेरपुर ) ने खेत में खड़ी ज्वार का हरा चारा को खरीदा और गौ रक्षक गौ सेवक हरे चारे को कटिंग करने के लिए बजरंग युवा मंडल के सदस्य ने रोज गौ माता के लिए सेवा कर रहे हैं तन मन धन से जिसमें सहयोगी पूराराम, जोराराम, सुरेश कुमार, मांगीलाल B, हरिराम, मांगीलाल H, जीपाराम गोवाला बाबराराम जी देवासी आदि निस्वार्थ भाव से सेवा देरे रहे हैं


