
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-थाना क्षेत्र के जाखानगर में शनिवार दोपहर को एक विवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। सीआई रवींद्रसिंह खींची ने बताया कि जाखानगर निवासी विमला देवी 35 पत्नी गवरेश कुमार मेघवाल ने दोपहर दो बजे घर में फांसी का फंदा लगाया। परिजनों को पता लगा तो उसे नीचे उतारकर उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। मृतक का पति बाहर था, सूचना मिलने पर घर पहुंचा। शाम को महिला का पीएम करवा कर शव हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया।