PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-उपखंड क्षेत्र में दो दिनों तक हुई बारिश को लेकर भुम्बालिया, रामपुरा, रास सहित विभिन्न गांवों का जायजा लिया। उन्होंने रास में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम लम्बे समय से अधूरा पड़ा होने व सड़क पर कीचड़ फैला होने से ग्रामीणों ने आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर अवगत करवाया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विश्नोई ने एनएचएआई के अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर फैले कीचड़ को लेकर पानी की निकासी को सही करने व गड्डों को ठीक करने को लेकर पाबंद किया। उन्होंने भुम्बालिया में तालाब का अवलोकन कर पानी की आवक को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय भवन, पटवार भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को बारिश के दौरान नदी, नालों से दूर रहने व गहरे पानी में नहीं जाने को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी।