PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले जैतारण में दो वाहनों में आए बदमाशों ने शुक्रवार रात एक युवक को किडनैप कर लिया। वारदात रंजिश के तहत की गई। आरोप है कि पीड़ित को फैक्ट्री में ले जाकर पीटा गया। उसे बचाने गए भाइयों पर फायरिंग की गई। छरें लगने से दो युवक घायल हो गए।
घायल युवकों का जोधपुर में उपचार जारी है। मारपीट में बदमाशों का एक साथी भी घायल हो गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जैतारण थाने के SHO रामकिशन ने बताया- जैतारण के निंबोल गांव निवासी जावेद हुसैन पुत्र अब्दुल सत्तार ने थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- शुक्रवार रात करीब 11 बजे मैं ढाबा बंद कर घर के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान दो वाहनों में करीब 10 युवक आए। इनमें सीमेंट फैक्ट्री का मुख्य सुरक्षा गार्ड सत्यनारायण मीणा भी शामिल था। मेरे साथ उन लोगों ने मारपीट की और कार में डालकर निम्बोल की सीमेंट फैक्ट्री के अंदर ले गए। वहां भी मारपीट की।
मेरे भाई टीपू सुल्तान और हैदर अली पुलिस को लेकर निम्बोल फैक्ट्री पहुंचे। मुझे छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन सत्यनारायण और उसके साथियों ने 12 बोर राइफल से फायरिंग कर दी। भाई टीपू सुल्तान और हैदर अली को छर्रे लगे। वे घायल हो गए।
जैतारण थाना पुलिस दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गई। हालत गंभीर होने पर वहां से दोनों को जोधपुर रेफर किया गया।
फैक्ट्री के मुख्य सुरक्षा गार्ड सत्यनारायण मीणा ने भी थाने में रिपोर्ट दी। इनमें जानलेवा हमला करने और फैक्ट्री में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है।
घटना का वीडियो भी आया सामने घटना को लेकर दो वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें फैक्ट्री के निकट दो घायल पड़े हैं। फायरिंग करने का आरोप फैक्ट्री के मुख्य सुरक्षा सत्यनारायण मीणा पर रिपोर्ट में लगाया।