PALI SIROHI ONLINE
जैतारण। उपखण्ड के लांबिया ग्राम में पिछले काफी वर्षो से किसानों को फसल बीमा नही मिलने से पीड़ित किसानों ने कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन देकर फसल बीमा दिलाने कि माग की है।
किसानों ने बताया की जबकि हर वर्ष किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा करवाया जाता है। लेकिन फ़सल खराब होने के उपरांत भी फ़सल बीमा नही आ रहा है इस संबंध में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को लांबिया सहकारी समिति सदस्यों व ग्रामिण जनो ने मंत्री को फ़सल बीमा नही आने के संबंध में ज्ञापन दिया तथा फ़सल बीमा दिलवाने कि मांग कि। इस दौरान कोपरेटिव अध्यक्ष बाबूलाल कुलरीया , सरपंच ओम कवर, नेनाराम मेगवाल भूतपूर्व सरपंच, जालाराम डिडेल सहकारी समिति सदस्य, विनोद राव साहयक व्यवस्थापक, कालूराम माली, मदनलाल गहलोत, अनवार कुरेशी, वीरदाराम कुमावत, कालूराम, एव ग्रामीणजन उपस्थित रहे।