PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-जैतारण | आनन्दपुर कालू के बेरा अगला डोडा पर प्रेमप्रसंग के संदेह में रविवार देर रात युवक के साथ लाठियों व सरिये से मारपीट की। युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि नौरती पत्नी कैलाश जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई राजूराम पुत्र करमाराम के साथ उसका जेठ रामचन्द्र व बलदेवराम सहित अन्य द्वारा लाठियों व सरियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान ब्यावर में मौत हो गई।
ज्ञात रहे कि आरोपी रामचंद्र की पत्नी मृतक राजूराम के साथ चली गई थी, जो पिछले 6 माह से वापस रामचन्द्र के घर आ गई। इसको लेकर आपसी रंजिश थी। रविवार रात्रि में उसकी पत्नी को वापिस साथ ले जाने आया, जिसको लेकर रात में उसके साथ मारपीट करने से गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए ब्यावर लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने रामचन्द्र पुत्र हीराराम व बलदेवराम पुत्र धर्माराम जाट को गिरफ्तार किया।