PALI SIROHI ONLINE
पाली-जैतारण कस्बे के निकट अन्नपूर्णा नगर आवासीय योजना में अस्थाई डेरा बस्ती में रहने वाले एक युवक ने सोमवार रात को अनबन के चलते अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी। रात को ही आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार को डेरा बस्ती के लोगों ने चारपाई पर शव पड़ा देख पुलिस को बुलाया। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि 21 साल की कमली देवी कालबेलिया की तीन साल पहले राकेशनाथ से शादी हुई थी, लेकिन राकेश अपनी पत्नी कमली को पसंद नहीं करता था। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है, जिसका बुधवार को परिजनों के आने के बाद पीएम कराया जाएगा। फरार आरोपी पति की तलाश के लिए टीमें भेजी गई है।
जैतारण थाना प्रभारी धौलाराम परिहार ने बताया कि जैतारण के निकट अन्नपूर्णा नगर की आवासीय योजना में काफी सारे प्लॉट खाली पड़े हैं, जिनमें कालबेलिया समाज के लोग अस्थाई डेरा डाल कर बैठे हैं। डेरा में रहने वाली 21 साल की कमलीदेवी पत्नी राकेशनाथकालबेलिया का शव मंगलवार सुबह झोपड़ीनुमा डेरा में चारपाई पर पड़ा मिला, जिसके गला घोंटने के निशान पाए गए। मृतका का पति राकेशनाथ भी गायब था और वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में रोजाना अनबन व झगड़े होते थे। मृतका के पीहर पक्ष के लोग ओसिया व फलौदी इलाके में डेरा बना कर रहते थे, जिनसे भी संपर्क किया गया। पीहर पक्ष का आरोप था कि मृतका कमली देवी को उसका पति राकेश शादी के बाद से ही पसंद नहीं करता था। वह अक्सर इस बात को लेकर मृतका को ताने देकर झगड़ा भी करता था। सोमवार रात को उसने ही गला घोंट कर कमली की हत्या की। मृतका के पीहर पक्ष से रिपोर्ट लेकर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करेगी।