
PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-भ्रष्टाचार के आरोप में जैतारण नगर पालिका के अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी को सस्पेंड किया गया है। यह कार्रवाई नगर पालिका जैतारण की भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें अध्यक्ष पर भूमि उपयोग और योजना स्वीकृति में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है।
जांच में पाया गया कि रामस्वरूप भाटी ने खसरा संख्या 118/3, 118/4, 118/5 और 118/9 की भूमि पर बिना स्वीकृति के ले-आउट प्लान लागू किया, जिससे मास्टर प्लान 2023 की अवहेलना हुई। इसके अलावा योजना स्वीकृति समिति की बैठक में चर्चा किए बिना योजनाएं स्वीकृत की गईं, जो नियमन प्रक्रिया के खिलाफ है।
राज्य सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि भाटी ने पद का दुरुपयोग किया। विभाग की नोटशीट में इसे भ्रष्टाचार की श्रेणी में माना गया है और इस वजह से न्यायिक जांच प्रभावित होने का खतरा जताया गया है। राज्य सरकार ने इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए रामस्वरूप भाटी को अध्यक्ष एवं सदस्य पद से निलंबित कर दिया है। यह आदेश निदेशक एवं विशेष सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा जारी किया गया है।
” रामस्वरूप भाटी भाटी का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है। उनके अनुसार, कोई भी फाइल कर्मचारियों और JEN से होकर उन तक पहुंचती है। वे इस मामले में विभाग का सहयोग कर रहे हैं।