PALI SIROHI ONLINE
जैतारण. गांव घोडावड़ स्थित नाडी मैं पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृतक को बाहर निकाल कर अचेत अवस्था में जैतारण के राजकीय रेफरल चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा। आनंदपुरकालू थाना प्रभारी हनुमाराम विश्नोई के अनुसार घोडावड निवासी दिनेश पुत्र जगदीश ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई सुरेश अपने खेत में काम कर रहा था। खेत में काम करते वक्त पास बनी नाडी में पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद नाडी से शव को बाहर निकाल कर जैतारण के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।