PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-जैतारण | पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया। नदियों में पानी के तेज वेग से प्रशासन ने दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग कर आवागमन को बंद कर दिया। इधर, आनन्दपुर कालू में नदी में पानी के बहाव को लेकर ग्रामीणों को ट्रैक्टर की मदद से जरूरी काम के लिए नदी को पार करवा रहे हैं। निम्बोल गांव की नदी में पानी के तेज वेग होने से 10 दिनों से रास्ता बंद है। क्षेत्र में चल रही नदियों से कई जगह रपटें व सड़कें टूट जाने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर, नदियों मे पानी के बहाव से कुओं का जलस्तर पर बढ़ने लगा।