PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-जैतारण | राष्ट्रीय राजमार्ग 112 के झुंझड़ा चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार पति-पत्नी व बेटी घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाला। हेडकांस्टेबल अरविंदसिंह ने बताया कि जोधपुर एयर फोर्स में तैनात कानपुर उत्तरप्रदेश निवासी मोहित, उसकी पत्नी कोमल व बेटी के साथ कार में सवार होकर जोधपुर डयूटी को जाते वक्त झुंझड़ा चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल तीनों को पुलिस प्राथमिक उपचार के लिए जैतारण अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने हाईवे पर पलटी कार को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया।