
PALI SIROHI ONLINE
पाली-ब्यावर जिल में 51 साल के किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया। आरोपी युवक ने बताया कि वे रात के अंधेरे में शिकार करने गए थे। उनकी बेटरी की रोशनी देखकर किसान हनुमानराम जाट उनके पास आया और उनसे पूछताछ करने लगे। इस पर उसने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने ब्यावर जिले के बांझाकुड़ी हाल डेरा चावण्डिया कलां (जैतारण) निवासी 28 साल के लाला उर्फ झूमर पुत्र प्रभु बागरिया को गिरफ्तर किया वही नाबालिग को भी संरक्षण में लिया।
बता दे कि ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के बेरा बंदा झुझण्डा गांव निवासी लक्ष्मणसिंह जाट ने 3 अप्रेल को जैतारण थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उनके 51 साल के भाई हनुमानराम पुत्र भंवरलाल घर से बेरा जालिया के लिए 2 अप्रेल की शाम करीब साढ़े आठ बजे निकले थे। 3 अप्रेल की सुबह उनकी बॉडी सोलंकीया बेरा (बावडी) के खेत में आगेवा झुझण्डा रोड के पास मिली। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बॉडी देखी तो उनके मृतक भाई के सीने में बंदूक से फायर के छरे लगे हुए मिले और मुंह-हाथ पर चोटे मिली। हत्या की धारा में मामला दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में शक के आधार पर आरोपी लाला उर्फ झुमर को हिरातस में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह चावण्डिया में अस्थाई डेरे से रात्रि में पैदल-पैदल शिकार करने के लिए निकाला था। मृतक के कुएं व खेत के पास जाकर अपनी टॉर्च से रोशनी डालने पर मृतक ने पीछा किया जिस पर हमारा आमना-सामना होने पर उसने टोपीदार बंदूक से फायर किया। जिससे मृतक के लगने पर वो गिर गया और उसकी मौत हो गई। और वे मौके से फरार हो गए। इस पर पुलिस ने ब्यावर जिले के बांझाकुड़ी हाल डेरा चावण्डिया कलां (जैतारण) निवासी 28 साल के लाला उर्फ झूमर पुत्र प्रभु बागरिया को गिरफ्तार किया। वही इस वारदात में शामिल एक
नाबालिग को भी संरक्षण में लिया।


