PALI SIROHI ONLINE
जैसलमेर-जैसलमेर के भारेवाला गांव के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक मुख्त्यार खान और पीराने खान भारेवाला गांव के ही रहने वाले हैं। मुख्त्यार खान कि पत्नी के साथ मृतक हजरत अली के अवैध संबंधों के तहत दोनों ने मिलकर अली का मर्डर किया और बॉडी को रेत के टीले में दफनाया। पुलिस ने दोनों को 6 दिन बाद बाद गिरफ्तार किया। अब पुलिस दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुख्त्यार खान की पत्नी के साथ मृतक हजरत अली से प्रेम प्रसंग का शक होने पर पर मुख्त्यार ने कई बार पहले भी हजरत अली को धमकाया। आखिरकार मुख्त्यार ने अपनी पत्नी के धर्म भाई पीराने खान के साथ मिलकर हजरत अली का किडनैप किया और फिर मारपीट कर उसको जान से मार दिया।
26 अगस्त को हुआ था हजरत अली लापता
भारेवाला निवासी मृतक हजरत (22) पुत्र बरकत अली 26 अगस्त को अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इधर उधर तलाश की। हजरत के नहीं मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद परिजनों को हजरत अली की मोटरसाइकिल, दुकान की चाबियां, शर्ट व घर ले जाने के लिए लिया दूध मिल गया। जिस पर परिजनों को उसके अपहरण का शक हुआ तो पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया।
पहले अपहरण फिर मारपीट कर हत्या की शनिवार को पुलिस ने युवक हजरत अली का शव नहरी इलाके के चारणवाला 250 आरडी से बरामद कर लिया। एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने बताया- यह मामला प्रेम प्रसंग का है। आरोपी मुख्तयार व पिराने खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिस पर दोनों आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। हजरत अली व मुख्तयार की पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस पर पूर्व में भी इन लोगों ने हजरत को धमकियां दी थी। जिसके बाद गत 26 अगस्त को हजरत अली का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में हजरत की मौत हो गई। जिसके बाद शव को करीब 20 किलोमीटर दूर चारणवाला 250 आरडी में एक बड़े रेत के टीले में दफना दिया
परिजनों द्वारा शक जताने पर पकड़ा
गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि 26 अगस्त को हजरत अली के गायब होने पर पहले परिजनों ने गुमशुदा होने की शिकायत दी, फिर उन्होने बाइक आदि मिल जाने पर हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने मुख्त्यार खान और पीराने खान का नाम भी बताया कि इसने पहले भी हजरत अली को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम व डीएसटी को मिली सफलता
नाचना थाना प्रभारी प्रेमाराम व डीएसटी टीम प्रभारी भारमल के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाई गई। पुलिस टीमों ने तकनीकी मदद आदि से मामले का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पकड़ा और दोनों से तकनिकी एंव मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने हजरत अली के साथ मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही पर करीब 20 किमी दूर नहरी इलाके के 250 आरडी चारणवाला ब्रांच की सरहद पर रेत के टीलों में हत्या कर दबाई हुई लाश बरामद की गई। पुलिस हत्या में शामिल अन्य को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
ये रहे टीम में शामिल
हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने में नाचना थाना प्रभारी प्रेमाराम, डीएसटी टीम प्रभारी भारमल, एएसआई मूलाराम, हैड कॉन्स्टेबल खीमाराम, तनेरावसिंह, कॉन्स्टेबल खेतपालसिंह, रतिराम, दिलीपसिंह, प्रदीप कुमार, शेर मोहम्मद, रोहिताश कुमार, डूंगरराम, देवीसिंह, देवेंद्रसिंह महिला कॉन्स्टेबल लक्ष्मी, पुलिस थाना पीटीएम के एएसआई हरीराम, कॉन्स्टेबल सत्येंद्र, पुरूषोत्तम, डीएसटी टीम के हैड कॉन्स्टेबल भीमराव सिंह, कॉन्स्टेबल सुभाष चन्द्र, कैलाश व हजारसिंह शामिल रहे।