PALI SIROHI ONLINE
जैसलमेर-जैसलमेर के जेरात गांव के एक खेत में बने पानी के हौद में फंसे नाग-नागिन के जोड़े को पानी के बाहर निकालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने दोनों को पानी के हौद से बाहर निकाल कर रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा। बताया जा रहा है कि नाग नागिन का जोड़ा करीब 1 हफ्ते से पानी के हौद में फंसा था।
स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह जानकारी मिली कि एक खेत में बने पानी के हौद में 2 सांप गिरे हुए हैं। मौके पर जाकर देखा तो कोबरा सांप का जोड़ा पानी में फंसा था। संसाधन की मदद से दोनों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया। दोनों को एक डिब्बे में बंद कर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। ताकि वे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकें।
10 मिनट में किया रेस्क्यू
दोनों नाग-नागिन करीब 3 फीट लंबे हैं। दोनों ही खेत के हौद में करीब 7 दिन से फंसे थे। स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने बताया कि नाग-नागिन का जोड़ा संभवता पानी के हौद में मेंढकों के कारण उतरे होंगे और फिर दुबारा बाहर नहीं आ सके। इस कारण से वे उसी में फंसे रह गए। शनिवार को ग्रामीणों ने जब पानी के हौद को देखा तो उसमें तैरते दो सांप नजर आए। इसकी जानकारी मिलने पर स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने मौके पर जाकर 10 मिनट में दोनों को रेस्क्यू कर पानी के हौद से बाहर निकाला और दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।