PALI SIROHI ONLINE
जयपुर::जयपुर में एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने और रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जांच अधिकारी सीआई गांधी नगर राजकुमार ने बताया- युवती ने शिकायत दी है कि एक युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाया। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह अश्लील वीडियो एक वॉट्सऐप ग्रुप पर आया। इसमें पीड़िता का भाई भी जुड़ा हुआ था।
भाई ने बहन से वीडियो के बारे में जानकार दी। आरोपी ने वीडियो में केवल पीड़िता को दिखाया। खुद को छिपा लिया। वीडियो वायरल करने पर पीड़िता ने फोन किया तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इस पर पीड़ित लड़की गांधी नगर थाने पहुंची। युवक के खिलाफ गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
युवती ने युवक के खिलाफ रेप करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाकर उसके बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। वहीं, सोशल मीडिया से युवती का वीडियो भी डिलीट किया जा रहा है।