PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में इंस्टाग्राम पर एक युवती से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी दी। सेटलमेंट के नाम पर 2.50 लाख रुपए की डिमांड की। मोतीडूंगरी थाने में पीड़ित युवती ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर अरेस्ट कर जेसी भेज दिया।
SHO (मोतीडूंगरी) चन्द्रभान सिंह ने बताया- मोतीडूंगरी निवासी 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया- साक्षी सिंह नाम की आईडी से अश्लील वन व्यू वीडियो उसे भेजा गया। इसके बाद मैसेज कर लिखा- मेरे पास तुम्हारे न्यूड फोटोज का स्टोरज है। अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। धमकी देते हुए कहा- मामला सेटल करना चाहती है तो 2 लाख कैश देना होगा। यदि पैसे ऑनलाइन भेजे तो 2.50 लाख रुपए देने होंगे।
ब्लैकमेल के लिए यूज इंस्टाग्राम आईडी बताकर मामला दर्ज करवाया
रुपए नहीं देने पर फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और परिवार के सदस्यों को भेज देगी। मोतीडूंगरी थाने में पीड़िता ने ब्लैकमेल के लिए यूज इंस्टाग्राम आईडी बताकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया है कि किसी ओर लड़की का अश्लील फोटो लगाकर तीन सेकेंड का वन व्यू वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भेजा गया था। जिसके जरिए ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड की गई। पुलिस टीम ने ट्रेस कर आरोपी अभय प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी टोंक को अरेस्ट कर जेसी भेज दिया।