PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर के आमेर में आज युवक और युवती का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने दोनों की जेब से मिले कागज और मोबाइल के आधार पर परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी। दोनों मृतकों के परिजनों सीएचसी आमेर पहुंच गए हैं। जहां पर मेडिकल बोर्ड से दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दिया जाएगा। पुलिस प्रथम दृश्य मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है।
आमेर थाने के CI अंतिम शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान मुकेश कुमार निवासी जमवारामगढ़ और लड़की की पहचान निशा निवासी आमेर नटाटा के रूप में हुई हैं। दोनों के परिजन कल रात से दोनों को सर्च कर रहे थे। दोनों ने मोबाइल बंद कर लिये थे। आमेर थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं।