PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-SI भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर में 2 युवक टंकी पर चढ़े हैं। रविवार को दोपहर 1 बजे टंकी पर चढ़े युवक अभी तक नीचे नहीं उतरे हैं। पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे उनसे बात भी की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। दोनों युवकों ने कहा- हमारे कुछ साथियों को CM भजनलाल शर्मा से मिलवाया जाए। इसके बाद CM लेटर जारी कर भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा करें। इसके बाद ही वो टंकी पर से उतरेंगे।
उधर, दोनों युवकों ने कहा कि सरकार अपने मंत्री और अफसर के दबाव में है। इसलिए भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है।
रविवार दिन में टंकी पर चढ़े थे दोनों युवक
रविवार (10 नवंबर) दोपहर करीब 1 बजे लादूराम चौधरी (35) और विकास विधूड़ी (34) हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर 2 बैनर लेकर चढ़ गए थे। युवकों ने बैनर पर SI पेपर लीक को लेकर 7 पॉइंट में अपनी मांगें लिखी हैं। इसमें लिखा है- आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं? ध्यानाकर्षण सत्याग्रह। भजनलाल सरकार से छात्रों का आह्वान, एसआई भर्ती रद्द करो, लीपापोती बंद करो। आखिर फिर से बड़ा सवाल सरकार इस एसआई भर्ती परीक्षा पर कब फैसला करेगी… कब-कब और आखिर कब ? दोनों बैनर को लादूराम और विकास ने टंकी पर ही टांग दिया।
इसकी सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। दोनों युवकों से बात की, लेकिन उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम, एसीपी मालवीय नगर, सीआई बजाज नगर, सीआई जवाहर सर्किल मौके पर दोनों युवकों से बात की, लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है।