PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में 5वीं मंजिल से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वह निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने का काम कर रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर ग्राउंड फ्लोर पर गिरने से मौत हो गई। मानसरोवर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ASI मदन लाल ने बताया- हादसे में उनियारा टोंक निवासी मोहम्मद साबीर (34) पुत्र मोहम्मद सगीर की मौत हो गई। वह पिछले तीन साल से हटवाड़ा सब्जी मंडी के पीछे सोडाला में रह रहा था। गुर्जर की थड़ी स्थित प्रेम नगर फर्स्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मोहम्मद साबीर लिफ्ट लगाने का काम कर रहा था।
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह कारीगर मोहम्मद सरदार खान के साथ लिफ्ट लगाने गया था। शाम करीब 5 बजे निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हुए लिफ्ट के पेड़े-रसियों को बांधते हुए 5वीं मंजिल तक पहुंचे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर मोहम्मद साबीर पांचवीं मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा।
लिफ्ट का काम करने वाली कंपनी के खिलाफ की शिकायत
साथी कारीगर सरदार खान ने तुंरत गंभीर हालत में उसे मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मोहम्मद साबीर की मौत हो गई। मानसरोवर थाने में मृतक के भाई मोहम्मद शकील ने लिफ्ट का काम देने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि बिना सेफ्टी व संसाधन के आभाव के चलते कंपनी की लापरवाही के चलते भाई मोहम्मद साबीर की मौत हुई है। पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।