PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान युवा कांग्रेस में सवाईमाधोपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा जिलाध्यक्षों पर कार्रवाई करते हुए पदमुक्त कर दिया। दरअसल युवा कांग्रेस द्वारा दिए गए संगठनात्मक कार्यों और दिशा निर्देशों की लगातार अवहेलना और संगठनात्मक गतिविधियों में निष्क्रियता के चलते सवाई माधोपुर से मोहम्मद इरशाद, राजसमंद से मुकेश नायक भीलवाड़ा से आशीष चौधरी को जिलाध्यक्ष पद से मुक्त किया गया है।
राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को तत्काल प्रभाव से उनके पद से पद मुक्त करने के आदेश जारी किए है। साथ ही उक्त जिलों से संबंधित सभी संभाग प्रभारी और जिला प्रभारी को निर्देश भी दिए है कि तुरंत संबंधित जिलों में जाकर रिक्त हुए जिला अध्यक्ष पदों के आवेदन आमंत्रित करें और तीन दिन के अंदर राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय को उक्त आए हुए आवेदनों की सूची बना कर भेजें, इस दौरान प्रदेशअध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा है कि जो भी पदाधिकारी आगे संगठन में सक्रिय नहीं रहेगा, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।