PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। राजस्थान में स्कूलों में भले ही शीतकालीन अवकाश को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लेकिन इधर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय में सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में दशहरा, दीपावली के साथ शीतकालीन अवकाश की भी सूचना जारी कर दी है।
आपको बता दें कि राजस्थान के स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से होते आए हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से तेज सर्दी पडऩे के कारण अक्सर शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी जाती है। इस कारण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों मौखिक रूप से कहा था कि इस सत्र में शीतकालीन अवकाश तेज सर्दी को देखते हुए किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री के इस बयान से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शिविरा पंचाग के अनुसार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक घोषित किया हुआ है।
इधर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने बुधवार को आदेश जारी राजकीय व निजी कॉलेजों में शैक्षणिक अवकाश की सूचना जारी की है। इस आदेश में दशहरा, दीपावली के साथ-साथ शीतकालीन अवकाश के भी आदेश जारी हुए हैं।