PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में घर में घुसकर एक विवाहिता से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घर में अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी जबरन घुस आया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर डराया-धमकाया। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI घनश्याम कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- शिवदासपुरा में रहने वाली 21 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गुरुवार को वह अपने घर पर अकेली थी। सुबह करीब 10:30 बजे पड़ोसी उसके घर आया। डोर बेल बजाने पर गेट खोला। गेट खोलते ही आरोपी पड़ोसी घर के अंदर आ गया। घर में अकेला होने का पता चलने पर आरोपी ने छेड़छाड़ की।
विरोध कर अन्दर की तरफ दूसरे कमरे में भागने पर आरोपी पड़ोसी ने गेट अंदर से लॉक कर दिया। उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ की। विरोध करने पर डरा-धमकाकर किसी को बताने पर मारने की धमकी देकर चला गया। डरी-सहमी पीड़िता ने परिजनों के आने के बाद शनिवार को आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।