PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-करवा चौथ से पहले एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। पीहर पक्ष की ओर से हत्या का आरोप लगाया गया है। मामला बालोतरा जिले का है। जहां कादानाडी में शुक्रवार को टांके में डूबने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। इसके बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने हत्या का आरोप है। उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
मृतका के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति सब इंस्पेक्टर खेताराम अभी नागौर में पोस्टेड है। उसका नागौर में किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा है। खेताराम उस दूसरी महिला से शादी करना चाहता है। इसके कारण खेताराम ने उसकी बहन को रास्ते से हटाने के लिए मार दिया।
इसके लिए वह अभी छुट्टी लेकर घर आया हुआ है। उसने अपनी मां व चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी बहन को मार दिया है। मर्डर को सुसाइड का रूप देने के लिए पानी के टांके में डाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है।