
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बुधवार सुबह बूंदी शहर में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। अधीक्षण अभियंता (बूंदी वृत्त) केके शुक्ला के निर्देशानुसार बूंदी, कोटा और टोंक से कुल 10 सतर्कता जांच टीमों का गठन किया गया।
बिजली चोरी पकड़ी
टीम ने अधिशाषी अभियंता (खंड-प्रथम) आरके बैरवा की अगुवाई में सघन जांच की। कार्रवाई के दौरान टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में 88 उपभोक्ताओं के परिसरों में बिजली चोरी पकड़ी । जिन पर निगम ने 18.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर जुर्माना जमा करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में जुर्माना जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विद्युत थाना में कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
जारी रहेगा अभियान
कार्रवाई के दौरान टीम में निगम के लगभग 105 अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। इन 10 टीमों ने शहर के लक्ष्मी विहार, बीबनवा रोड, माटूंदा रोड, महावीर कॉलोनी, पाइप फैक्ट्री, बायपास रोड, सब्जी मंडी, घसियारा मोहल्ला, मीरा गेट, कागजी देवरा, ब्रह्मपुरी सहित पूरे शहर में कई स्थानों पर कार्रवाई की। अधिकारी के अनुसार बिजली चोरी पकड़ने का अभियान लगातार जारी रहेगा।


