PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल/दानाराम
जयपुर-राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आज एक गहरा आघात लगा है। उनकी पत्नी इंद्रा देवी का जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में निधन हो गया। मेडिकल आईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में चल रहे इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ , पाली सांसद पीपी चौधरीं पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी दुख जताया
बता दें, कुछ दिनों पहले देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी घर पर अचानक बेहोश हो गईं थी। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तुरंत SMS अस्पताल की इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया गया। चिकित्सकीय बोर्ड ने उनकी जांच की, जिसमें अस्थमा और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं सामने आईं।
इंद्रा देवी सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका थीं और लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। वासुदेव देवनानी 1948 में अजमेर में जन्मे और 1974 में इंद्रा देवी से विवाह बंधन में बंधे थे। दोनों के एक बेटा और दो बेटियां हैं। देवनानी की राजनीतिक यात्रा लंबी रही है। वे अजमेर उत्तर से विधायक हैं और 2023 से विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं।

