PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव की तस्वीर बुधवार को साफ हो गई है, क्योंकि आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव से जुड़ी जानकारी साझा की है। इसके अनुसार नामांकन वापसी के अंतिम दिन राजस्थान में 10 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा उठाया। अब प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं।
दरअसल, राजस्थान में उपचुनाव के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 अभ्यर्थी चुनाव में भागीदारी करेंगे। इनमें 10 महिला अभ्यर्थी और 59 पुरुष हैं। बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन-पत्र वापस लिए हैं, जबकि 5 अभ्यर्थी पूर्व में नाम वापस ले चुके हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने दी ये जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे। सोमवार 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 10 अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्र रद्द हुए थे। इस क्रम में बुधवार को नामांकन-पत्र वापसी की अवधि बीत जाने के बाद अब कुल 69 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
नवीन महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 12-12 अभ्यर्थी और सलूम्बर में सबसे कम 6 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इसी प्रकार, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 तथा देवली-उनियारा में 8 अभ्यर्थी चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं।
इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला संभव
बताते चलें कि नाम वापसी के बाद राजस्थान की सभी सात सीटों पर मुकाबलाय तय हो गया है। अब 7 में से 5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला और 2 सीटों पर आमने-सामने की टक्कर होगी। देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में त्रिकोणीय मुकाबला है, वहीं रामगढ़ और दौसा में सीधी लड़ाई होगी।
इस तरह है सीटों का गणित
रामगढ़: इस सीट पर बीजेपी के सुखवंत सिंह और कांग्रेस के आर्यन खान के बीच सीधी टक्कर है।
दौसा: इस सीट पर बीजेपी के जगमोहन मीणा और कांग्रेस के डीसी बैरवा के बीच आमने-सामने का मुकाबला है।
झुंझुनूं: इस सीट पर बीजेपी के राजेंद्र भांबू, कांग्रेस के अमित ओला, निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
खींवसर: इस सीट पर बीजेपी के रेवंत राम डांगा, कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी और RLP से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
देवली उनियारा: इस सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा, निर्दलीय उम्मीदवार और युवा नेता नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
सलूंबर: इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी, कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा और BAP उम्मीदवार जीतेश कटारा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
चौरासी: इस सीट पर बीजेपी के कारीलाल ननोमा, कांग्रेस के महेश रोत और BAP के अनिल कटारा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे