PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में तीन दिन से कमजोर पड़ा मानसून 17 सितंबर से फिर एक्टिव होगा। भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में 17 से 19 सितंबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ इसे मानसून के इस सीजन की आखिरी बारिश का दौर मान रहे हैं। सोमवार (16 सितंबर) को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में अब तक औसत से 61 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 1 जून से 15 सितंबर तक औसत बरसात 416MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 668.5MM बरसात हो चुकी है।
झालावाड़ा, भरतपुर और उदयपुर जिले में हल्की बारिश
राजस्थान में रविवार को भी मौसम शुष्क (ड्राय) रहा। प्रदेश के सभी जिलों में धूप निकली और आसमान साफ रहा। झालावाड़, भरतपुर और उदयपुर के एरिया में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। झालावाड़ जिले में 13 मिलीमीटर जबकि भरतपुर के पहाड़ी एरिया में 10 और उदयपुर के मावली में 6 MM बारिश दर्ज हुई।
राजधानी जयपुर में 15 सितंबर को पूरे दिन आसमान साफ रहा। हालांकि दोपहर में कुछ एरिया में हल्के बादल छाए,लेकिन बारिश नहीं हुई। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर हनुमानगढ़ में कल दिन में तेज गर्मी रही और यहां का पार 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
इधर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, धौलपुर के एरिया में कल दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर समेत प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में गर्मी तेज रही।
सितंबर के तीसरे सप्ताह के बाद मानसून की विदाई संभव जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया की मानसून अब अंतिम दौर में है। मंगलवार से बारिश का एक छोटा दौर आएगा। इस दौरान कोटा भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश में यह मानसून की बारिश का आखिरी दौर हो सकता है। इसके बाद प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।