PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर कल पश्चिमी राजस्थान के जिलों में देखने को मिला है। इसके असर से मंगलवार दोपहर बाद जोधपुर, जैसलमेर, चूरू समेत कई जगह आसमान में बादल छाए। तेज हवा चली। चूरू, जैसलमेर में दोपहर बाद कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम के इस बदलाव से इन जिलों में दिन के तापमान में मामूली गिरावट हुई। मौसम विशेषज्ञों ने आज भी राज्य में उत्तर-पश्चिमी और शेखावटी के कुछ हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर और स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर में दोपहर बाद 2MM बारिश हुई। चूरू के सरदारशहर एरिया में भी दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
वहीं जोधपुर के आसपास भी कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम के इस बदलाव से गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी में दिन के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।
पूर्वी राजस्थान में मौसम साफ
पश्चिमी राजस्थान के जिलों में वेर्स्टन डिर्स्टबेंस का प्रभाव रहा, लेकिन पूर्वी जिलों में कल मौसम साफ रहा। जयपुर, अलवर, सीकर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में दिन में धूप रहने से गर्मी रही।
जयपुर-सीकर में कल दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 36.1, अजमेर में 35.8, अलवर में 36.4, करौली में 36.9 और उदयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है।
आज और कल दो दिन यहां आंशिक बादल छाए रहने और छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 अक्टूबर से राज्य में अगले 3-4 दिन मौसम मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।