PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-आज थोक में टमाटर बिका 6 रुपए किलो
जयपुर। जहां कुछ समय पहले तक टमाटर लोगों को अपनी लाल आंखें दिखा रहा था। अब वही टमाटर औधे मुंह आ रहा है। जहां पहले टमाटर थोक मंडी में लंबे समय तक लगभग 30 रुपए किलो तक बिक रहा था। वहीं टमाटर आज मुहाना मंडी में करीब 6 से 10 रुपए किलो तक बिका। इसके अलावा थोक में फूल गोभी भी 6 से 8 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकी। मंडी कारोबारियों ने बताया, शादियों के सीजन पर अभ ब्रेक है। इस कारण सब्जियों के दाम नीचे आ गए हैं।
जयपुर फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया, इस समय मंडी में देसी टमाटर की बंपर आवक हो रही है। इस कारण दाम नीचे हैं। साथ ही मौसम में आए बदलाव के कारण भी टमाटर सस्ते हो रहे हैं। वहीं फूल गोभी की भी बंपर आवक होने से इसके बाद भी नीचे आ गए हैं।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव
टमाटर देसी 6 से 10 रुपए
टमाटर हाइब्रिड 18 से 20 रुपए
मिर्ची 30 से 32 रुपए
बारीक मिर्च 28 से 30 रुपए
फूल गोभी 6 से 8 रुपए
पत्ता गोभी 7 से 8 रुपए
शिमला मिर्च 32 से 35 रुपए
नींबू से 40 से 42 रुपए
लोकी 10 से 14 रुपए
भिंडी 70 से 80 रुपए
अदरक 30 से 32 रुपए
बैंगन 10 से 20 रुपए
कद्दू 10 से 11 रुपए
खीरा पॉलीहाउस 22 से 24 रुपए
मटर 35 से 45 रुपए
मूली 6 से 8 रुपए
गाजर 12 से 16 रुपए
शकरकंद 16 से 20 रुपए
आलू प्याज भी हो रहे सस्ते
मुहाना मंडी िस्थत आलू प्याज ब्लॉक में इन दिनों आलू-प्याज भी काफी सस्ते दामों पर बिक रहे हैं। मुहाना आलू आढ़तिया संघ के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने बताया, मंडी में आलू व प्याज की बंपर आवक होने से दाम नीचे आ गए हैं। आज मंडी में आलू 12 से 15 रुपए किलो तो वहीं प्याज 10 से 21 रुपए किलो तक बिका। हालांकि पहले के मुकाबले लहसुन भी सस्ता हुआ है। आज मंडी में लहसुन के दाम 120 से 22 रुपए प्रति किलो तक बिका।