PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में अच्छी बारिश के साथ अब मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मौसम विशेषज्ञों ने पश्चिमी राजस्थान में 23-24 सितंबर से मानसून की विदाई का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
क्योंकि यहां अब परिस्थितियां मानसून की विदाई के अनुकूल बन रही हैं। हालांकि 25 सितंबर को प्रदेश में एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू होगा, जो बहुत कम समय के लिए होगा।
पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के 6 जिलों के लिए इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ इसे मानसून विदाई की आखिरी बारिश का दौर मान रहे हैं।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में शनिवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग के एरिया में साफ रहा। सबसे केवल उदयपुर संभाग के एरिया में हल्के बादल छाए। उदयपुर के खैरवाड़ा और उसके आसपास बूंदाबांदी भी हुई।
धूप निकलने के साथ बढ़ा तापमान
जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में धूप निकलने के साथ दिन के तापमान में इजाफा होने लगा है। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.9, जोधपुर में 36.4, कोटा में 35.1, गंगानगर में 37.6, बाड़मेर में 38.1, अजमेर में 34.3 और बीकानेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर थम गया है। इसके साथ ही पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने और यहां बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवा कमजोर होने लगी है।
पश्चिमी एरिया से वातावरण में नमी का लेवल भी अब कम हो गया और अगले एक-दो दिन में और भी कम हो जाएगा। ये सभी परिस्थिति यहां से मानसून की विदाई के अनुकूल है। संभावना है कि 23-24 सितंबर से पश्चिम के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो सकता है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से 24 सितंबर तक राजस्थान में तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी को छोड़कर अधिकांश जगह आसमान साफ रह सकता है और तेज धूप निकल सकती है। 25 सितंबर को राजस्थान में एक कमजोर वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है।