PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। तेज बारिश के कारण प्रदेश की अधिकतर नदियों और डैम में पानी की आवक हो रही है, लेकिन खतरा भी बढ़ गया है।
टोंक में बनास नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों पैर फिसलने से नदी में गिर गए थे। वहीं, दौसा के लालसोट में आज सुबह मोरेल बांध में नहाने गया युवक बह गया। एसडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश कर रही हैं।
सिरोही के शिवगंज में जवाई नदी की रपट पर बुधवार सुबह दो बाइक सवार बह गए। हालांकि, दोनों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। इधर चंबल नदी में लगातार हो रही पानी की आवक से धौलपुर में नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
वहीं, मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी प्रदेश के 9 जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है।